शाइस्ता से अलग हो अकेले घूम रहे एक और शूटर के करीब पहुंची पुलिस, क्या इसका भी होगा एनकाउंटर?

संतोष शर्मा

• 06:57 AM • 07 May 2023

Prayagraj News: उमेश पाल शूटआउट के बचे हुए आरोपी शूटर्स को पुलिस और एसटीएफ खोज रही हैं. उमेश पाल शूटआउट के आरोपी गुड्डू मुस्लिम, शूटर…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: उमेश पाल शूटआउट के बचे हुए आरोपी शूटर्स को पुलिस और एसटीएफ खोज रही हैं. उमेश पाल शूटआउट के आरोपी गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और शूटर अरबाज अभी तक फरार हैं. तो वहीं उमेश पाल शूटआउट की साजिश रचने के आरोप में माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही हैं. इसी बीच फरार शूटर्स को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि उमेश पाल शूटआउट के आरोपी और 5 लाख के इनामी साबिर के पुलिस काफी करीब पहुंच चुकी है. पुलिस लगातार साबिर की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 2 मई को भी साबिर पुलिस और एसटीएफ की टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था. ऐसे में पुलिस और एसटीएफ ने साबिर को दबोचने के लिए पूरी ताकत लगा दी है.

रेड से पहले हो गया फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, शूटर साबिर, खुल्दाबाद में अतिन जफर के घर पर पहुंचा था. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस और एसटीएफ को लगी, उन्होंने रेड की. मगर उससे पहले ही साबिर वहां से फरार हो गया था. ऐसे में साबिर पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते रह गया.

साबिर और शाइस्ता थे साथ-साथ

मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक शाइस्ता परवीन और साबिर साथ-साथ ही थे. मगर 16 अप्रैल के बाद साबिर और शाइस्ता अलग-अलग हो गए थे. तभी से साबिर अलग-अलग ठिकानों पर छिप रहा है. इसी के साथ साबिर से अलग होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता भी अपने ठिकाने पर छिपी हुई है.

जनाजे में शामिल होने के लिए साबिर के साथ शाइस्ता पहुंची थी प्रयागराज

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता अपने पति के जनाजे में शामिल होने के लिए प्रयागराज भी पहुंची थी. शाइस्ता का इरादा अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में शामिल होने का था. मगर पुलिस की चौकसी और सुरक्षा को देखते हुए ये दोनों कब्रिस्तान पर नहीं जा पाए और आखिरी मौके पर इन्हें अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा.

जांच में ये भी सामने आया है कि करीब ढाई महीने की फरारी के बाद भी साबिर ने अभी तक प्रयागराज का क्षेत्र नहीं छोड़ा है. वह इस इलाके में ही आस-पास ठिकानों पर छिपा हुआ है. अब पुलिस और एसटीएफ ने साबिर को दबोचने में पूरी ताकत लगा दी है. अब देखने यह होगा कि साबिर कब तक हत्थे चढ़ता है.

अतीक की पत्नी के साथ-साथ बहन आयशा नूरी भी है फरार

आपको यह भी बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद का पूरा परिवार बिखर गया है. अतीक की बहन आयशा नूरी से लेकर पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब, सब फरार है. तो वहीं अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो चुका है.

    follow whatsapp