Jyoti Maurya News: पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ केस भी दर्ज करवाएं हैं. बता दें कि ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. वहीं, दोनों के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने के साथ-सतह मीम्स बना रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर चल रहा ये सब
आपको बता दें कि बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में GM के पद पर तैनात ज्योति मौर्य और प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक कुमार के विवाद का मामला सोशल मीडया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इन दिनों प्रयागराज के सोशल मीडिया पर कई बातें वायरल हैं. उन वायरल बातों में आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या सीधे तौर पर तो शामिल नहीं है लेकिन उसी आधार पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि हमें ‘आलोक मौर्या नहीं बनना, तो कुछ कह रहे हैं कि हमें हीरा ठाकुर नहीं बनना.’ वहीं, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि ‘मैं अपनी पत्नी को यूपीपीएससी की तैयारी करवा रहा था, लेकिन आलोक का हाल देखकर मैंने अपनी पत्नी को वापस बुला लिया है.’ सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया है कि ‘136 महिलाएं यूपीपीएससी की तैयारी कर रही थीं. उनके पति ने वापस बुला लिया है.’
क्या है इस वायरल दावे का सच?
यूपी तक ने इस बात की जमीनी हकीकत जानने के लिए कोचिंग संस्थानों में जाकर जांच-पड़ताल की. यहां कुछ और ही कहानी नजर आई. जांच के बाद 135 महिलाओं को उनके पति द्वारा वापस बुलाने के दावे की कोई पुष्टि नहीं हो सकी.
प्रयागराज की एक महिला ने कहा, “पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. मेरे पति मुझ पर विश्वास करते हैं. मुझे खुद को कोचिंग लेने आते हैं और छोड़ने जाते हैं. सोशल मीडिया पर झूठी बातें चल रही है, उनमें कोई सत्यता नहीं है.’
कोचिंग करने वाले और लोगों ने भी कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल बातें बिल्कुल झूठी हैं. जो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहा है वह सब गलत है. कई साल से अपनी यूपीपीसीएस और यूपीएससी की कोचिंग चला रहे ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि ‘जो भी सोशल साइट्स पर चल रहा है वह सब गलत है और ये सब बातें बेबुनियाद और झूठी हैं.’
ज्योति मौर्य ने यूपी तक से बातचीत में ये कहा
ज्योति मौर्य ने कहा, “यह मेरा एकदम निजी मामला है. मैंने अपनी जिंदगी के कई साल इस रिश्ते को दिए हैं. मेरे इमोशंस जुड़े हैं इस रिश्ते से. इनकी कद्र की जाए, इन्हें तार-तार न किया जाए. यह एक मैट्रिमोनियल केस है. मुझे जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहूंगी. मुझ पर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच चल रही है.
ज्योति के पति का है ये आरोप
आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात अधिकारी के साथ संबंध हैं और उन्होंने उस शख्स के साथ मिलकर आलोक की हत्या की साजिश रची. आलोक ने शिकायत में कुछ वॉट्सऐप चैट का भी जिक्र किया है.
ADVERTISEMENT