हापुड़ में पुलिस लाठीचार्ज के बाद अब संभल में डॉक्टर ने OPD में मार दिया वकील को थप्पड़

अभिनव माथुर

• 04:10 AM • 31 Aug 2023

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज की घटना इस समय चर्चाओं में है. पूरे प्रदेश के वकील विरोध प्रदर्शन कर…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज की घटना इस समय चर्चाओं में है. पूरे प्रदेश के वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच दूसरे शहरों से भी पुलिस और वकीलों के बीच विवाद की भी खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच यूपी के संभल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां संभल जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने ओपीडी में ही वकील को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद डॉक्टर और वकील के बीच में जमकर हाथापाई हो गई.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि डॉक्टर द्वारा वकील के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. दरअसल एक तो वकील हापुड़ की घटना को लेकर वैसे ही भड़के हुए थे. इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद वकील और भड़क गए. इस घटना से गुस्साएं वकीलों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है. पीड़ित वकील का कहना है कि जल्दी देखने के लिए कहने पर डॉक्टर ने उसे मारा तो वहीं डॉक्टर का कहना है कि इलाज में दखल अंदाजी करने पर विवाद हुआ था.

क्या है मामला

दरअसल ये मामला संभल सदर कोतवाली इलाके में स्थित संभल जिला अस्पताल से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां ओपीडी के दौरान जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर चमन प्रकाश का एक वकील से विवाद हो गया. आरोप है कि डॉक्टर ने वकील को थप्पड़ मारा और फिर जमकर मारपीट की. 

मिली जानकारी के मुताबिक, ओपीडी से जैसे ही शोर मचाने की आवाज आई, अस्पताल के कर्मचारी फौरन वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि डॉक्टर और वकील आपस में भिड़ पड़े हैं. उन्होंने किसी तरह से वकील और डॉक्टर के बीच बचाव किया.

दोनों ने लगाए अलग-अलग आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर चमन प्रकाश ने वकील के द्वारा महिला मरीज के उपचार में दखल अंदाजी का आरोप लगाया तो वहीं वकील ने ओपीडी कक्ष के डॉक्टर चमन प्रकाश पर उसे जल्दी देखने के लिए कहने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामला शांत करवाया.

क्या बोला डॉक्टर

आरोपी डॉक्टर चमन प्रकाश ने कहा, “अस्पताल में समरा नाम की भर्ती मरीज का उपचार मेरे द्वारा किया जा रहा था. एक अनजान युवक ने आकर महिला के इलाज को लेकर कुछ बात कही. उसके बाद फिर वो चला गया. जब मैंने मरीज के पास जाकर अनजान व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो मरीज ने उसे पहचान ने से ही मना कर दिया. इसी दौरान वह युवक दोबारा मिल गया. मैने उससे दखलंदाजी का कारण पूछा तो वो धक्कामुक्की करने लगा और मेरे साथ अभद्रता की तो मेने भी उसको धक्का दे दिया.”

वकील ने लगाए ये आरोप

वकील अवधेश शर्मा ने कहा, “हम पर्ची बनवाकर डॉक्टर को दिखाने गए थे तो उन्होंने कहा कि लाइन मैं लगकर आओ. हमने उनको एडवोकेट होने की भी जानकारी दी तो उन्होंने उठकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और कहा कि अगर तुम वकील हो तो यहां भी बदमाशी दिखाओगे.”

वकील सड़कों पर उतरे

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर चमन प्रकाश के द्वारा वकील अवधेश शर्मा के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संभल तहसील और कचहरी के वकील आक्रोशित हो गए और इकट्ठा होकर संभल जिला अस्पताल में पहुंचे. इस दौरान वकीलों ने अस्पताल परिसर में ही जमकर नारेबाजी की.

    follow whatsapp