ठिठुरन के बीच फिरोजाबाद का यह शख्स सीएम योगी से मिलने पैदल निकला लखनऊ, सामने आई वजह

सुधीर शर्मा

• 04:40 AM • 01 Dec 2023

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सिरसागंज इलाके में रहने वाले पंकज कुमार जैन गुरुवार शाम पैदल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के…

UPTAK
follow google news

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सिरसागंज इलाके में रहने वाले पंकज कुमार जैन गुरुवार शाम पैदल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए निकल गए. सोशल मीडिया के माध्यम से पंकज जैन ने बताया कि वह लखनऊ के लिए निकल गए हैं, क्योंकि जसराना में उन्हें सूदखोर अमन गुप्ता और बंटी पंडित बहुत परेशान कर रहे हैं. जैन ने आरोप लगाया कि उन्हें बात-बात पर जान से मारने की धमकी भी दे जा रही है और अब वह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मिलकर अपनी परेशानी साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, जसराना के मोहल्ला बुनियात के रहने वाले पंकज ने जरूरत के समय सूदखोरों से कर्ज लिया था. पंकज के अनुसार, उन्होंने कर्ज चुका दिया लेकिन फिर भी सूदखोर उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दे रहे हैं. यहां तक कि उनकी दुकान को भी तोड़ने की धमकी दे रहे हैं. पंकज जैन की इस समय माली हालत खराब है. बेहद सर्द मौसम होने के बावजूद उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ जाएंगे और साहूकारी के खिलाफ अपनी वेदना व्यक्त करेंगे.

वहीं, पंकज जैन के पैदल ही लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने की बात पर जसराना एसडीएम आदेश कुमार सागर ने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है लेकिन अगर कोई सूदखोर या किसी का उत्पीड़न करता है तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सूदखोरों का गैंग जिले में है सक्रिय

ऐसा नहीं है कि जैन का यह एक अनोखा मामला हो. बता दें कि अक्टूबर में सुहागनगर निवासी होजरी के व्यापारी प्रशांत अग्रवाल (30) ने एक सूदखोर से 8 लाख रुपए की किसी अन्य शख्स को कर्ज दिलाने में गारंटी ली थी. आरोप है कि सूदखोरों ने प्रशांत को इतना परेशान किया कि उसने थाना नसीरपुर इलाके की बटेश्वर के पास नहर में कूद कर जान दे दी और आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें सूदखोरों के नाम तक लिए गए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

 

    follow whatsapp