Banda News: ‘कहते हैं कि वक्त आदमी को अर्श से फर्श पर लाकर पटक देता है.’ एक समय यूपी की कानून व्यवस्था को अपने एक इशारे पर नचा देने वाला बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर ऊपर लिखी लाइन सटीक बैठती हैं. आज माफिया मुख्तार जेल में बंद है और उसे लगातार अपने गुनाहों की सजा मिल रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल माफिया मुख्तार के दिन ऐसे पलटे हैं कि उसे खुद यकीन नहीं हो रहा है. बता दें कि कई हत्याओं के आरोपी मुख्तार अंसारी को अब अपनी ही हत्या का डर सता रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लगातार अपनी हत्या का डर सता रहा है. मुख्तार के डर का आलम ये है कि अब मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
एक सिपाही से डर गया है माफिया डॉन मुख्तार
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की इस समय हवा खराब है. उसके दिन का चैन और रात की नींद उड़ी पड़ी है. उसे हर समय अपनी हत्या का डर सता रहा है.
दरअसल मुख्तार के इस डर के पीछे एक सिपाही है. बांदा जेल में एक सिपाही आया है. ये सिपाही सोनभद्र से ट्रांसफर होकर यहां आया है. अब माफिय डॉन मुख्तार को इस सिपाही से ही डर लगने लगा है. मुख्तार अंसारी ने इस सिपाही से अपनी जान को खतरा बताया है.
कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार
दरअसल माफिया मुख्तार अंसारी की विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की अदालत में तीन मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई. इस दौरान मुख्तार अंसारी ने जेल में हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई. उसने सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से खुद को खतरा बताया है.
मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन उस सिपाही से मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहा है. जेल प्रशासन उसकी हत्या करवा सकता है. अब देखना ये होगा कि कोर्ट माफिया डॉन मुख्तार के इस डर पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
ADVERTISEMENT