राजा भैया का ससुराल बस्ती राजभवन बनेगा हेरिटेज, सीएम योगी ने की है ये पहल

संतोष सिंह

• 10:51 AM • 19 Mar 2023

बस्ती जिले में राजभवन को विरासत के तौर पर स्थापित करने के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है. एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व…

UPTAK
follow google news

बस्ती जिले में राजभवन को विरासत के तौर पर स्थापित करने के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है. एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों और नगर पालिका की टीम ने राजभवन परिसर का दौरा किया. मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने डीएम बस्ती से रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 फरवरी को बस्ती राजभवन आए थे.

यह भी पढ़ें...
बस्ती राजभवन बनेगा हेरिटेज

राजभवन में आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राजमाता आशिमा सिंह ने भवन को हेरिेटेज के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव सीएम के समक्ष रखा. इस पर सीएम योगी ने डीएम बस्ती से मौके की पैमाइश करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य बिन्दुओं पर कार्य करते हुए प्रस्ताव मांगा था. सीएम कार्यालय से राजभवन के तालाब के अतिक्रमण, पैमाइश व साफ-सफाई सहित अन्य बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी गई. डीएम बस्ती ने एसडीएम सदर शैलेष कुमार दूबे और ईओ नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी को टीम के साथ मौके की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों के साथ राजस्व निरीक्षक की टीम राजभवन पहुंची.

एसडीएम ने बताया कि टीम ने नान जेडए तालाब की भूमि का सीमांकन कर दिया गया है. राजभवन के पिछले हिस्से में झाड़ियां हैं और जलभराव है. ईओ ने जल निकासी के लिए मौक की रिपोर्ट तैयार की.

सीएम योगी की है ये योजना

राजभवन को हेरिटेज भवन बनाने के लिये अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल धरातल पर दिखना शुरू हो गया है. अयोध्या के साथ आसपास के जिलों का भी विकास और सुंदरीकरण हो रहा है. इससे पूरा क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो जाएगा. अयोध्या से बस्ती राजभवन करीब है. इसे हेरिटेज भवन के रूप में विकसित करना अपने आप में पर्यटकों के लिए मनमोहक साबित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन को हेरिटेज भवन बनाने के राजपरिवार के प्रस्ताव पर डीएम को प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. राजमाता आशिमा सिंह ने राजभवन को हेरिटेज भवन के तौर पर सीएम के सामने विकसित करने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद अब राजमहल के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

राजा भैया का है ससुराल

बता दें कि बस्ती राजभवन रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ससुराल भी है. वहीं बस्ती राजमहल की राजमाता आशिमा सिंह ने यूपी तक को बताया कि सीएम योगी की ये सौगात बस्ती को मिलने जा रही है. फिलहाल कार्य का रोडमैप तैयार हो रहा है लेकिन इस सौगात को हम किस तरह से संजो पाएंगे यह अपने आप में बड़ी बात होगी. शुरू से ही बस्ती राज भवन का इतिहास रहा है कि इस राजभवन में कभी भी हिंसा नहीं हुई है और अंग्रेजों का भी यहां पर कभी कोई असर नहीं रहा. राजमहल में सभी धर्मों के लोग एक समान है और उनके लिए राजमहल के दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं. उत्तर प्रदेश में इतने राजमहल हैं और उन सभी राज महलों में से उन्होंने सिर्फ बस्ती राजमहल को चुना यह अपने आप में बड़ी बात है.

    follow whatsapp