Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक युवक का दूसरे धर्म की युवती को प्रेम करना काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है. युवक का आरोप है कि उसकी मुस्लिम प्रेमिका के घरवालों ने उसे नशे में कर जबर्दस्ती खतना करवा दिया. इतना ही नहीं, उसके साथ मारपीट भी की गई. अब मामला जब पुलिस के सामने पहुंचा तो इसका खुलासा हुआ है. खास बात यह है कि लड़की अपने प्रेमी के साथ डंटकर खड़ी है और परिवारवालों की पोल-पट्टी खोल रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह मामला यूपी के बुलंदशहर का है. आरोप के मुताबिक मुस्लिम प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी को घर बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और निजी अस्पताल ले जाकर उसका खतना करवा दिया. फिर युवक और युवती को बंधक बना लिया. मार पीट भी की की गई. किसी तरह युवती ने प्रेमी के परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो उनको नोयडा से बुलंदशहर लाया गया. दोनों ने प्रेमिका के परिजनों के विरुद्ध कई आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
यहां जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि गुलावठी थाना क्षेत्र का एक युवक नोएडा की फैक्ट्री में काम करता है. उसी फैक्ट्री में काम करने वाली मुस्लिम युवती से उसे इश्क हो गया. दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. मुस्लिम प्रेमिका के परिजनो ने हिंदू युवक से शादी करने का विरोध किया. प्रेमिका ने अपने परिजनों के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी, तो परिजनों ने शादी कराने की बात मानते हुए 21 जुलाई को युवक को घर बुलाया.
युवक साजिश से था बिल्कुल अनजान
शिकायत के मुताबिक युवक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला उसे बेहोश कर दिया गया और प्रेमिका को बंधक बना लिया. फिर पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उसका खतना करा दिया गया. युवक को 23 जुलाई तक जबरन हॉस्पिटल में रखा गया. जब इसकी जानकारी प्रेमिका को लगी, तो उसने प्रेमी के परिजनों को फोन कर बचताया. ग्रेटर नोएडा पहुंचकर युवक के परिजन उसे अपने साथ ले आए. युवती को डर था की कि उसके परिजन उसकी हत्या कर सकते हैं, इसलिए वह भी अपने प्रेमी के साथ ही बुलंदशहर स्थित उसके गांव आ गई.
युवक से प्रेम विवाह करना चाहती है युवती
युवती का कहना है वह युवक से ही प्रेम विवाह करेगी, इसीलिए वह भी साथ चली आई. पूरा मामला दो समुदाय और दो जनपदों से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. एसएसपी श्लोक कुमार के पास जब दोनों प्रेमी-प्रेमिका पहुंचे तो उन्होंने तसल्ली से सारी जानकारी जुटाई और सिकंदराबाद सी ओ को प्रकरण में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश किए. एसएसपी का कहना है कि प्रकरण में जांच कराई जा रही है और जांच के बाद जो भी सच होगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT