अलीगढ़ : पासपोर्ट के लिए थाने गई थी महिला, दारोगा की पिस्टल से सिर में लगी गोली, कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

अकरम खान

• 11:54 AM • 08 Dec 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो महिला को जा लगी. बता दें कि महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

दारोगा की पिस्टल से सिर में लगी गोली

पासपोर्ट के लिए थाने गई थी महिला

बता दें कि सरकारी पिस्टल साफ करते समय दारोगा के हाथों गोली चल गई. गोली सीधे एक महिला के सिर में जा लगी और वो धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी. गोली की आवाज से सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गोली लगने के बाद घायल पड़ी महिला को गंभीर हालत में आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पासपोर्ट के लिए थाने गई थी महिला

वहीं, घटना सामने आने के बाद लापरवाह दारोगा पर एक्शन लिया गया है. उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थी. वो दारोगा की मेज के सामने खड़ी थी. तभी दारोगा के हाथों सरकारी पिस्टल से गोली चल गई.

    follow whatsapp