Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सांप की वजह से एक परिवार उजड़ गया. सोते समय एक परिवार के तीन लोग मां और उसके दो मासूम बेटों को कोबरा सांप ने डस लिया. जिससे दोनो बेटों की दर्दनाक मौत हो गयी, वही मां बच गयी. घटना के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ है. मां रो रोकर बेसुध है, उसका कहना है कि मेरे दो ही बेटे थे और दोनों काल के मुंह मे समा गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
ADVERTISEMENT
सर्पदंश से तबाह हो गया पूरा परिवार
मामला कमासिन थाना इलाके के मुसिवां गांव का है. जहां एक महिला अपनो दो बच्चों (जिनकी उम्र 10 वर्ष और 6 वर्ष है) को खाना आदि खाने के बाद कमरे में लेकर सोने गयी थी. जहां देर रात काले सर्प ने तीनों को बारी बारी से काट लिया. मां के जग जाने के बाद उसका इलाज कराने के लिए परिजन ले गए, जब लौटकर आये तो दोनो बच्चे बेहोश लेटे हुए थे. आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद घर परिवार और गांव में मातम का माहौल है. मां बेसुध हालत में है. परिजनों ने यह भी बताया कि बच्चो के पिता कानपुर में रहकर मजदूरी करते हैं, घटना की सूचना मिलते ही पिता की हाल बेहाल है.
सामने आई ये जानकारी
वहीं इस घटना पर DSP राकेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘कमासिन थाना इलाके के गांव में बीती रात सर्प ने दो बच्चों समेत उसकी मां को भी काट लिया था, जिससे दोनों बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, इन्हें सहायता राशि भी दिलाई जाएगी.’
ADVERTISEMENT