Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria Murder Case) में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सत्यप्रकाश दूबे के परिवार पर गोलियां बरसाने वाला मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्र को पुलिस ने राइफल समेत गिरफ्तार किया है. बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर देवरिया में दो परिवारों के 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस द्वारा बताया गया है कि नवनाथ मिश्रा ने 3 राउंड फायरिंग की थी. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था जिसे रविवार को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया.
ADVERTISEMENT
कौन है नवनाथ मिश्रा?
पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रेम चंद्र यादव और नवनाथ मिश्रा बचपन से ही दोस्त हैं. नवनाथ मिश्रा, हर समय प्रेम चंद्र यादव के साथ ही रहता था. नवनाथ मिश्रा, प्रेम चंद्र यादव का ड्राइवर भी था और उसका अंगरक्षक भी था. वह मृतक प्रेम चंद्र यादव के सारे काम देखता था. दरअसल मृतक प्रेम चंद्र यादव राजनीतिक में था. ऐसे में दोस्त नवनाथ मिश्रा भी उसके सारे काम संभालता था. बता दें कि उसकी और प्रेम चंद्र यादव की दोस्ती को वो हर कोई जानता था, जो प्रेम चंद्र यादव को जानता था.
हत्याकांड पर अब तक हुई ये कार्रवाई
वहीं देवरिया हत्याकांड में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस लगातार ही मुख्य आरोपी की तलाश में सभी जगहों पर दबिश दे रही थी. आखिर कार पुलिस के हाथ मुख्य आरोपी लग गया. आरोपी का नाम नवनाथ मिश्रा आरोपी फतेहपुर का ही रहने वाला है. आरोपी को रुद्रपुर के मनौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. देवरिया के इस जमीनी विवाद में अपने पूरे परिवार को खो चुके मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हत्याकांड के सभी आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए और घर पर बुलडोजर चलवाया जाए.
ADVERTISEMENT