गाजियाबाद: एक पाव में चढ़े सिर्फ 4 टमाटर तो भड़क गई महिला फिर दुकानदार से हो गई बमचक मार

मयंक गौड़

• 01:13 PM • 04 Aug 2023

Ghaziabad News: देशभर में टमाटर के रेट में हुई वृद्धि ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने पिछले…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: देशभर में टमाटर के रेट में हुई वृद्धि ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने पिछले कुछ दिनों से रसोई का स्वाद बिगाड़ रखा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर सब्जी वाले से भिड़ गई. कीमतों को लेकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर सब्जी वाले की जमकर पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें...

टमाटर को लेकर हुई जमकर मारपीट

मामला गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक का है. यहां एक महिला दुकानदार से टमाटर लेने पहुंची थी. उसने 250 ग्राम टमाटर लिए. मगर, 250 ग्राम में 4 टमाटर देखकर महिला ने सब्जी वाले से बहस शुरू कर दी. दोनों में टमाटर की कीमत को लेकर काफी कहासुनी हुई. इसके बाद महिला वहां से चली गई. कुछ देर बाद महिला एक पुरुष के साथ वापस लौटी और दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. इसके जवाब में टमाटर बेचने वाले का साथी भी महिला के साथ पहुंचे युवक से लड़ने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस तक पहुंचा मामला

देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. इसको लेकर पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी. महिला ग्राहक और सब्जी वाले के बीच समझौता हो गया है. अगर किसी पक्ष के द्वारा शिकायत दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp