Uttar Pradesh News : इजरायल और हमास जंग (Israel Hamas War) को लेकर पूरी दुनिया दो खेमों में बंट गई है. इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की हमीरपुर में पुलिस ने एक मौलाना को गिरफ्तार किया है. मौलाना पर आरोप है कि उसने फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल साइट्स पर पोस्ट डाली थी.
ADVERTISEMENT
फिलिस्तीन के समर्थन में डाला था भड़काऊ पोस्ट
बता दें कि ये मामला हमीरपुर के मौदहा कस्बे का है. यहां के मौलाना की पोस्ट पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने खुद ही मौलाना सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मौलाना की इस हरकत से कस्बे की शांतिभंग को खतरा पैदा हो गया था. कोतवाली में तैनात दरोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कस्बे के हैदरिया मुहल्ला निवासी मौलाना आतिफ चौधरी द्वारा एक इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट बनाया गया. जिसकी प्रोफाइल फोटो मे आई स्टैंड विथ फिलिस्तीन लिखा है. इस अकाउंट से आठ अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टें की गई। 12 अक्टूबर को सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेटस में भी इसी प्रकार के मैसेजों को प्रचार-प्रसार किया गया. पोस्ट में बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था.
हमीरपुर पुलिस ने लिया ये एक्शन
पुलिस के मुताबिक पोस्ट से कस्बे का धार्मिक, सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की गई. दूसरे पक्ष के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है व शांतिभंग होने की संभावना बन गई. पुलिस ने इस प्रकरण में आतिफ चौधरी और सुहेल सिद्दीकी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 (ए) और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौलाना आतिफ चौधरी को एक मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्तारी की बात से इंकार कर रही है. मौदहा के सी ओ विवेक यादव ने बताया कि, ‘देश के स्टेंड के खिलाफ इसराइल के पक्ष में शोसल मीडिया में पोस्ट वायरल करने वाले एक मौलाना सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.’
ADVERTISEMENT