Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में रोडवेज बस के अंदर बस परिचालक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया. दरअसल यहां हाथरस डिपो की रोडवेज बस में परिचालक महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. मगर यात्रियों ने उसे पकड़ लिया. यात्रियों ने इसकी वीडियो बना ली. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
ADVERTISEMENT
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोगों ने ही घटना की वीडियो बनाई है. फिलहाल वीडियो संज्ञान में आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने बस चालक और परिचालक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं.
हाथरस से लखनऊ जा रही थी बस
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहा ये वीडियो 21 जून की रात का बताया जा रहा है. हाथरस से चली रोडवेज बस आगरा होते हुए राजधानी लखनऊ जा रही थी. बस चालक प्रिंस राणा और परिचालक गोविंद सिंह थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, रात के दौरान परिचालक अश्लील हरकत करने लगा. बस में बैठे लोग उसकी ये हरकत देख रहे थे. बस में बैठे लोगों ने परिचालक की वीडियो बना ली. वीडियो में लोग बस परिचालक से कहते हुए दिख रहे हैं कि तुम्हारी ये हरकतें हम सभी काफी देर से देख रहे हैं. इस दौरान परिचालक बार-बार वीडियो रिकॉर्डिंग रोकने की कोशिश करता हुए दिख रहा है.
वीडियो हो गया वायरल
इस वीडियो को बस में सवार यात्रियों ने ही वायरल कर दिया, जिससे ये वीडियो रोडवेज विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आ गया. फिलहाल इस मामले में विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग ने परिचालक और चालक की सेवाएं खत्म कर दी हैं.
ADVERTISEMENT