Lakhimpur Khiri News: लखीमपुर खीरी जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक गणना मेजर और सिपाही का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल चैट में दोनों पुलिस लाइन से सिपाहियों और दरोगाओं की ड्यूटी लगाए जाने के बदले रेट फिक्स किए जाने की बात कर रहे हैं. वहीं इस चैट में पुलिसकर्मियों से वसूली की भी बात की जा रही है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चैट
बता दें कि लखीमपुर पुलिस लाइन में तैनात एचसीपी और एक सिपाही के बीच होली से पहले कुछ चंदा इकट्ठा करने के लिए सिपाहियों और पुलिस कर्मचारियों से वसूली करने बात चैट में की जा रही है. वहीं इस चैट में पुलिस लाइन से थानों और पुलिस चौकी पर रवानगी करने के बदले रुपए लेने की भी बात की जा रही है.
मामले पर की जा रही जांच
वहीं इस मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया कि, ‘मामले की जांच सीओ सदर को जांच दे दी गई है. जांच के उपरांत उन पर कार्रवाई होगी. इसमें जिन पर आरोप था, उन्हें हटा दिया गया है. बड़ी गहराई और बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसमें कार्रवाई अवश्य होगी.’
इसे भी पढ़ें – इटावा में शिवपाल यादव और BJP विधायक के बीच हुई जमकर नोकझोंक, वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT