Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda News) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक युवक की अहमदाबाद से बांदा लौटते समय ट्रेन में अचानक मौत हो गयी. उसकी गर्भवती पत्नी सहित परिजन वापसी की राह देख रहे थे लेकिन अचानक उसकी लाश देखकर चीख पुकार मच गई. परिजनों का कहना है कि ट्रेन में हमारा बेटा जहरखुरानी का शिकार हो गया और उसकी तबियत बिगड़ गयी. जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को ट्रेन से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
स्टेशन पर पहुंची पति की लाश
दरअसल, कमासिन थाना इलाके के रहने वाला एक युवक सूरज भान अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था. उसका परिवार यहां बांदा में रहता है. आज रविवार को बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस से घर लौट रहा था, अचानक महोबा स्टेशन के पास उसको खून की उल्टियां होने लगीं. आसपास बैठे पैसेंजर्स ने जीआरपी पुलिस सहित रेल प्रशासन को सूचना दी. उसकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी, सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने नीचे उतार रेलवे के डॉक्टरों के पास ले गए जहां उन्होंने मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मृतक की जेब से अहमदाबाद से बांदा का रेल टिकट मिला है, डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी बांदा में रहने की पुष्टि हुई और मामले में पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया.
प्रेगनेंट पत्नी की डिलिवरी के लिए गुजरात से आ रहा था पति
परिजनों के मुताबिक उसके दो बच्चे की पहले मौत हो चुकी है, उसकी पत्नी गर्भवती है, बस कुछ दिन बाद डिलिवरी का वक्त आने वाला था, जिस कारण अहमदाबाद से घर लौट रहा था. आरोप लगाते हुए कहा कि रास्ते मे किसी ने जहर खिला दिया, जिस वजह से उसको खून की उल्टियां हुई और उसने घर पहुँचने से पहले दम तोड़ दिया. उसने आने की सूचना पत्नी सहित परिजनों को दी थी. पत्नी 6 माह बाद अपने पति के घर आने की राह देख रही थी, घर मे खुशियों का माहौल था लेकिन पुलिस के फोन से एकाएक चीख पुकार मच गई और मातम पसर गया. पत्नी बेसुध अवस्था मे है.
ट्रेन में खून की उल्टी कर रहा था युवक
जीआरपी इंस्पेक्टर नागेन्दू शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति खून की उल्टी कर रहा है, टीम गयी तो डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया, परिचय पत्र के हिसाब से पता चला कि एक युवक जिसका नाम सूरज भान है, उम्र 25 वर्ष है, जो कमासिन थाना इलाके का रहने वाला है, अहमदाबाद से बांदा लौट रहा था, उसकी जेब से दो रेल टिकट मिले हैं. परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT