Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुत्तों के हमलों के मामले कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. वहीं पिटबुल के हमलो के मामले भी लगातार सामने आ रही है. वहीं शनिवार को ग्रेटर नोएडा में पिटबुल के हमले की एक और वारदात सामने आई है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा के 2 बेटों पर पिटबुल ने हमला कर उन्हें काट लिया है.
ADVERTISEMENT
छोटे भाई को बचाने आए बड़ा भाई भी घायल
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के दरोगा के दो बेटों को पिटबुल कुत्ते ने काट कर लहूलुहान कर दिया है. पिटबुल ने पहले छोटे भाई पर हमला किया और उसे बचाने आए बड़े भाई को भी घायल कर दिया. पिटलबुल के हमले के बाद दो भाइयों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से कासना थाना क्षेत्र में कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पिटबुल गली में खुला घुम रहा था, जिससे उसने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में लगातार कुत्तों की हमले की खबर सामने आ रही है. पिछले साल लखनऊ की एक महिला पर उसके ही पालतू पिटबुल ने हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है.
इसे भी पढें – गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचने से पहले ही हीट स्ट्रोक से अजगरों की मौत, अब किया जा रहा ये इंतजाम
ADVERTISEMENT