Mau News: मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेशन के बगल में स्थित राधाकृष्ण होटल में सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारकर काफी समय से होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में पुलिस ने होटल के कमरों से कुल 14 युवतियों और 16 युवकों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी युवक और युवतियों को पुलिस मऊ नगर कोतवाली में लेकर आई है. सभी के खिलाफ नगर कोतवाली मऊ में देह व्यापार के संबंध में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले भी दिसंबर 2022 में इसी होटल में पुलिस ने छापा मारकर युवक और युवतियों को पकड़कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की थी.
ADVERTISEMENT
होटल में चल रहा था गंदा धंधा
पुलिस ने होटल के कुछ कर्मचारियों को भी पकड़ा है और साथ ही वहां के रजिस्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया है. होटल मालिक के द्वारा पैसे लेकर इस तरह के कार्य कराए जाने के मामले में भी पुलिस ने नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. यह पूरा मामला मऊ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टेशन के बगल में संचालित राधा कृष्ण होटल का है.
होटल से हिरासत में ली गईं 14 लड़कियां
इस पूरी छापेमारी का नेतृत्व कर रहे मऊ नगर क्षेत्र के सीओ सिटी सजय मिश्रा ने बताया कि, ‘रेलवे स्टेशन के सामने और रोडवेज स्टेशन के बगल में सड़क पर राधा कृष्ण होटल है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां लड़के-लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है. हमने महिला पुलिसकर्मियों के साथ होटल में अचानक रेड किया गया. वहां पर करीब 14 लड़कियां और 16 लड़के कर्मचारियों सहित विभिन्न कमरों में पकड़े गए हैं. होटल का रजिस्टर और बाकी चीजें लाई गई है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. देह व्यापार के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT