Sambhal News: कभी यूपी का मेरठ चोरी के पार्ट्स बेचने और खरीदने के लिए जाना जाता था. मगर योगी सरकार ने कुछ साल पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ के इस गैर कानूनी और अपराधिक कारोबार की कमर तोड़ कर रख दी थी. मगर लगता है कि इस सिडिंकेट के लोग अभी भी अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे हैं और मेरठ की तर्ज पर नए शहर में फिर ये कारोबार शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच यूपी के संभल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के पार्ट्स का कारोबार चला रहे दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की और बड़े स्तर पर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया.
500 से ज्यादा ट्रैक्टर के पार्ट्स बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्शन के दौरान पुलिस ने 500 से ज्यादा ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए हैं. इसी के साथ मौके पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कुछ लोग मौके से भी फरार हो गए.
सिडिंकेट तोड़ना पुलिस के लिए चुनौती
दरअसल दो साल पहले यूपी पुलिस ने मेरठ के सोतीगंज में बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने यहां चल रहे चोरी के पार्ट्स के सिडिंकेट को पूरी तरह से तोड़ दिया था. इस कार्रवाई से इस जुर्म में शामिल सिडिंकेट में हड़कंप मच गया था. दरअसल यहां चोरी की गाड़ियां, बाइके पूरे प्रदेश से आती थी और यहां लाकर उन्हें काट दिया जाता था. फिर इन गाड़ियों के पार्ट्स बेचने और खरीदने का कारोबार किया जाता था. मगर इस काले कारोबार को योगी सरकार ने खत्म कर दिया था. यहां तक की पीएम मोदी ने भी चुनावी जनसभाओं में इस बात का जिक्र किया था.
अब संभल में पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे लग रहा है कि एक बार फिर ये सिडिंकेट एक होने की कोशिश कर रहा है और फिर से इस काले कारोबार में खड़ा करना चाहता है.
संभल को लेकर पुलिस को मिला था ये इनपुट
दरअसल एसपी कुलदीप सिंह गुनावत को संभल के अलग-अलग इलाकों में चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स, चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स और ट्रैक्टर पार्ट्स से तैयार जनरेटर का पूरा सिंडिकेट संचालित होने का बड़ा इनपुट मिला था. इसके बाद एसपी के आदेश पर एडिशनल एसपी और सीओ समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस और पीएसी बल ने ये छापेमारी की. इस दौरान बुलडोजर भी पुलिसकर्मियों के साथ रहा. ये कार्रवाई नखासा थाना इलाके में रायसत्ती पुलिस चौकी से 100 मी दूरी पर स्थित बाजार में की गई.
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस यहां पहुंची, आस-पास के लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने करीब 1 दर्जन दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पुलिस को 500 से ज्यादा ट्रैक्टरों के पार्ट्स मिले. इसी के साथ इन पार्ट्स से तैयार किए गए जनरेटर को भी बड़ी मात्रा में पुलिस ने जब्त किया.
कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी जब संकरी गलियों से निकल कर तालाब किनारे के पास पहुंचे तो वहां भी कई ट्रैक्टर कटे हुए पड़े मिले. इसी दौरान पुलिस ने आसपास के इलाके में मौजूद 10 गोदामो पर भी छापेमारी की. यहां भी पुलिस को ट्रैक्टरों की स्टेरिंग, रिम और गरारी सहित अन्य पार्ट काफी बड़ी संख्या में बरामद मिले.
कटी हुई गाड़ियां भी मिली
बता दें कि पुलिस ने इसी दौरान शहर के दूसरे इलाके में यानी संभल कोतवाली क्षेत्र की चौधरी सराय में भी छापेमारी की. यहां भी पुलिस को कई कटी हुई गाड़ियां मिली और कई कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स बरामद किए.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी श्रीशचंद ने बताया, “नक्शा थाना क्षेत्र के राय शक्ति पुलिस चौकी के पास एक बाजार में चोरी के ट्रैक्टर को काटकर उनके पार्ट्स और उनके पार्ट्स से जनरेटर बनाकर बेचे जा रहे थे. काफी संख्या में ट्रैक्टर के पार्ट्स मौके पर पड़े हुए मिले हैं. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. अभी फिलहाल मौके पर 400 से 500 ट्रैक्टर के पार्ट्स मिले हैं.”
ADVERTISEMENT