Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ही परिवार के 6 सदस्यों की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है तो वहीं परिवार के 8 लोग गंभीर घायल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए बहराइच रेफर कर दिया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि परिवार के 14 सदस्य इनोवा में सवार थे. तभी नेशनल हाईवे 730 पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई. जब तक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तब तक परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में तीन सगे भाई और बहन भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे थे सभी सदस्य
बता दें कि 5 भाई और 3 बहनें अपने परिवार समेत पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लुधियाना से श्रावस्ती आ रहे थे. इस हादसे में 3 भाइयों की मौत हो गई तो वहीं 1 बहन की भी मौत हो गई है. सभी घायलों का इलाज फिलहाल चल रहा है.
बलरामपुर में कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मचा कोहराम
परिवार हुआ खत्म
मिली जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के कर्मोहना गांव में रहने वाले भगौती गुप्ता का निधन हो गया था. निधन की खबर सुनकर भगौती गुप्ता के 5 बेटे और 2 बेटी अपने परिवार के साथ पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे थे. तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया.
इस हादसे में मृतक भगौती गुप्ता के तीन बेटों, एक बेटी और एक 15 वर्षीय पोते समेत इनोवा के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं भगौती गुप्ता के अन्य दो बेटों, एक बेटी-दामाद और दो बहुओं समेत एक नातिन और पोती की हालत गंभीर बनी हुई है.
घर पर सिर्फ पिता और मां रहते थे
बता दें कि भगौती गुप्ता का पूरा परिवार कारोबार के लिए लुधियाना में रहता है तो वहीं गांव में भगौती गुप्ता और उनकी पत्नी ही रहती थी. भगौती गुप्ता के मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार लुधियाना से श्रावस्ती आ रहा था. टक्कर के बाद गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी प्राची सिंह पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे हादसे पर श्रावस्ती के एसपी प्राची सिंह ने बताया की थाना इकौना क्षेत्र से एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई. यहां सोनरई गांव के पास इनोवा गाड़ी पेड़ से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला. कार में 14 लोग सवार थे. सभी को सीएचसी इकौना में पहुंचाया गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 8 लोग हैं. घायलों को बहराइच रेफर किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
(पंकज वर्मा के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT