अपना नाम सुनते ही चोरी गई बकरी पहुंची मालिक के पास, वाराणसी में आया चौंकाने वाला मामला

रोशन जायसवाल

• 10:33 AM • 23 Jul 2023

Varanasi News: वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड के कपसेठी थाना क्षेत्र के भूसौला गांव में एक रोचक किस्सा सामने आया है. जहां पिछले कुछ दिनों…

UPTAK
follow google news

Varanasi News: वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड के कपसेठी थाना क्षेत्र के भूसौला गांव में एक रोचक किस्सा सामने आया है. जहां पिछले कुछ दिनों से गायब बकरी कहीं और नहीं, बल्कि पड़ोस से ही मिल गई. बता दें कि जब मालिक की बेटी ने उसे पहचानकर आवाज दिया तो बकरी ‘सीता’ खुद ब खुद वापस लौट आई. पुराने पशुपालक के परिवार में चोरी हुई बकरी को पाकर खुशी लौट आई. लेकिन मामला पहले पंचायत और फिर पुलिस थाने तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें...

एक आवाज पर वापस आई ‘सीता’

दरअसल, वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भूसौला गांव में एक महिला निशा देवी पत्नी निहाल सिंह ने अपने ही पड़ोसी रेशमा देवी पत्नी संतोष पर बकरी चोरी का आरोप लगाया. काफी दिनों तक बकरी की खोजबीन हुई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. लेकिन इत्तेफाक से शुक्रवार को उसी पड़ोसी रेशमा देवी के घर का दरवाजा खुला रह गया और बकरी घर के बाहर निकलकर खेत तक आ पहुंची. जब बकरी पर पुराने पशुपालक की बेटी की नजर पड़ी तो उसने बकरी के नाम ‘सीता’ बुलाया तो बकरी भागे-भागे उसके पास जा पहुंची.

 पंचायत में हुआ ये फैसला

फिर क्या था, भेद खुल जाने पर गांव में पंचायत भी बैठी. लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस चौकी पर भी दोनों पक्षों को बुलाया गया और अंत में बकरी उसके असली पशुपालक यानी निशा देवी को पुलिस ने सौंप भी दी. वहीं इस पूरे मामले में कपसेठी थानाध्यक्ष सतीश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में FIR नहीं हुई थी. जिसकी बकरी थी गुम होने के बाद उसे वापस मिल गई है.

    follow whatsapp