गाजीपुर जिले में गंगा नदी इस समय उफान पर हैं. गांगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से गंगा किनारे के गांव में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है. बाढ़ की आशंका से परेशान तटवर्ती इलाकों में रहने वाले उस वक्त और परेशान हो गए जब उन्होंने घड़ियाल तैरते देख लिया. साधारण तौर पर गाजीपुर और इसके आसपास बह रही गंगा नदी में घड़ियाल नहीं दिखाई देते हैं. वहीं नदी में घड़ियाल तैरता देख तटवर्ती इलाके के लोग भयभीत हैं.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के सुहवल थाना इलाके के डुहिया गांव से लगे गंगा तट के पास पानी में घड़ियाल तैरता देखा गया है. कुछ लोग गंगा नदी में नहाने गए थे, उन्होंने गंगा में मगरमच्छ जैसे जीव को जाते हुए देखा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वन विभाग के कार्यालय पहुंचा.
प्रभागीय अधिकारी (डीएफओ, गाजीपुर) ने बताया कि यह मगरमच्छ नहीं बल्कि घड़ियाल है. ये जलीय जीवों को अपना भोजन बनाता है. तटवर्ती लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. डीएफओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा में इन दिनों बेतवा चंबल और यमुना का पानी आ रहा है. संभावना है कि इन्हीं नदियों के सहारे घड़ियाल आया है.
प्रदीप कुमार ने बताया कि यह सिर्फ जल में रहता है और जब इसको प्रजनन करना होता है तब रेतीले स्थान पर जाता है. जिस तरह का रेतीला स्थान इस जीव के लिए चाहिए वह गाजीपुर और आसपास के जनपदों में उपलब्ध नहीं है. इसलिए संभावना है कि नदी में बहते हुए पश्चिम बंगाल और इसके आगे तक भी जा सकता है. फिर भी उन्होंने आगाह किया कि ऐसे वक्त में गंगा नदी में नहाने से बचना चाहिए.
बरेली: मगरमच्छ ने 4 ग्रामीणों पर किया हमला, सभी घायल, दहशत में लोग
ADVERTISEMENT