Uttar Pradesh News : यूपी के भदोही में खाकी वर्दी को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां के एक हेड कॉन्स्टेबल का अश्लील वीडियो चैट सामने आया है. इस वीडियो चैट में आरोपी कॉन्स्टेबल वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. इस चैट के वायरल होने के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हुई है. हालांकि फौरी तौर पर कार्रवाई भी हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कॉन्स्टबेल के साथ अश्लील वीडियो चैट में कौन है.
ADVERTISEMENT
हेड कॉन्स्टेबल की अश्लील वीडियो चैट हुई वायरल
इस मामले के सामने आने के बाद भदोही (Bhadohi News) एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. मामला शहर कोतवाली का है. यहां कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल श्याम सुंदर यादव का एक कथित अश्लील वीडियो चैट वायरल हुआ है. एक मिनट सात सेकेंड के वायरल वीडियो में वर्दी पहने हेड कॉन्स्टेबल वीडियो चैट कर रहे हैं जिसमें दूसरी तरफ एक महिला या ट्रांसजेंडर है. इस दौरान दोनों ही आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं.
गंदी हरकत पर हुआ ये एक्शन
अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की वीडियो में दिखाई देने वाली महिला है या ट्रांसजेंडर. कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी ट्वीट से मिली है. प्रथम दृष्टया तथ्य सही पाए जाने पर हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी को दी गई है.
ADVERTISEMENT