IAS Durga Shakti Nagpal: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दरअसल, बीते शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ मंडल कारागार की औचक छापेमारी की थी, जिससे हड़कंप मच गया था. इस दौरान डीएम-एसपी ने जेल कैम्पस में पहुंचते ही सीधे माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बैरक की सघन तलाशी ली. हालांकि वहां कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान मुख्तार अंसारी बेबस और लाचार होकर कार्रवाई देखता रहा. ऐसे में जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की चर्चा हो रही है, तो आइए जानते हैं कौन हैं ये?
ADVERTISEMENT
कौन हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल?
25 जून 1985 को जन्मीं दुर्गा शक्ति नागपाल 2010 बैच की यूपी कैडर की IAS अधिकारी हैं. बांदा का डीएम बनने से पहले वह चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस दुर्गा के पिता भारतीय सांख्यिकी सेवा के अधिकारी थे. वहीं, उनके दादाजी भी एक पुलिस अधिकारी थे. उनकी हाई स्कूल की पढ़ाई लिखाई, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ से हुई है. इसके अलावा इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से उन्होंने 2007 में बीटेक किया था.
IAS दुर्गा ने IAS अभिषेक सिंह से की थी शादी
आपको बता दें कि IAS अभिषेक सिंह यूपी के सबसे चर्चित अफसरों में से एक हैं. 2010 में यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कभी लव लाइफ, कभी एक्टिंग करियर तो कभी वर्क लाइफ को लेकर वह सुर्खियों में बने रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक और दुर्गा की मुलाकात यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी और दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी.
गौरतलब है कि नवंबर 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान अभिषेक को प्रेक्षक की ड्यूटी मिली थी. उन्होंने वहां की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थी. बताया जाता है कि इस वजह से फरवरी 2023 में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. फिलहाल, अभिषेक सिंह ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, यूपी सरकार ने अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार किए जाने की अपनी संस्तुति के साथ केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भेज दिया है.
ADVERTISEMENT