Jhansi News: बिजली विभाग की लापरवाही आम लोगों के लिए जान की दुश्मन तो बनी ही रही है, साथ ही साथ अपने ही कर्मचारियों की जान की दुश्मन भी बन रही है. लगातार लापरवाही के मामले सामने आने के बाद भी कार्य प्रणाली में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. जिसका खामियाजा शनिवार को एक लाइनमैन को अपनी जिंदगी खोकर भुगतना पड़ा. यह पूरा मामला झांसी के गल्ला मंडी सब स्टेशन से जुड़ा हुआ है.
ADVERTISEMENT
झांसी के गल्ला मंडी सब स्टेशन से जुड़े हुए शिवाजी नगर क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. इसको ठीक करने के लिए संविदा कर्मी बृजभान को भेजा गया था.
बृजभान खंबे पर लगे ट्रांसफार्मर को जब चढ़कर ठीक कर रहा था, तभी सब स्टेशन से बिना किसी सूचना के विद्युत आपूर्ति को चालू कर दिया गया. इससे संविदा कर्मी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में कर्मचारी उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर संविदा कर्मियों में आक्रोश फैल गया है.
सूचना मिलते ही सारे संविदा कर्मी काम बंद कर मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए. वहीं इस घटना पर मेडिकल सबस्टेशन उपखंड अधिकारी विकाश सोनी ने बताया कि झाँसी झांसी शिवाजी नगर में एक संविदा कर्मी ट्रांसफार्मर को सही करने के लिए गया हुआ था. अचानक एसएसओ ने सप्लाई चालू कर दी, जिससे संविदा कर्मी की जलकर मौत हो गई.
फतेहपुर : शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने पीट-पीटकर कर दी व्यक्ति की हत्या, केस दर्ज
ADVERTISEMENT