UP News: संभल में मुस्लिम इलाके में 46 साल से बंद पड़े मंदिर का फिर से खोले जाने का मामला लगातार चर्चाओं में हैं. अब मंदिर के बाहर स्थित कुएं में खुदाई के दौरान मूर्तियां भी मिल रही हैं. इसी बीच अब कुछ ऐसा ही मामला वाराणसी से सामने आया है. वाराणसी के मुस्लिम इलाके में भी एक मंदिर काफी समय से बंद पड़ा हुआ है. अब इसको भी खुलवाने की मांग की जा रही है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के एक मंदिर की फोटो-वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बता दें कि इस मंदिर पर पिछले 1 दशक यानी 10 सालों से ताला लगा हुआ है और ये शिव मंदिर वाराणसी के मुस्लिम इलाके में स्थित है.
वाराणसी के मुस्लिम इलाके में स्थित शिव मंदिर 1 दशक से बंद
ये पूरा मामला वाराणसी के मुस्लिम क्षेत्र मदनपुरा से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये प्राचीन शिव मंदिर मदनपुरा के मकान नंबर-D-31 के पास स्थित है. ये शिव मंदिर पिछले 10 सालों से बंद है और यहां ताला लगा हुआ है. अब हिंदू संगठनों ने इस मंदिर को खुलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है.
मंदिर के अंदर क्या है?
बताया जा रहा है कि मामले की जांच के लिए वाराणसी पुलिस की एक टीम मंदिर की तरफ भी गई थी. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, मंदिर करीब 250 साल से भी अधिक पुराना है. मगर ये पिछले 10 सालों से बंद है और यहां ताला लगा हुआ है. बताया ये भी जा रहा है कि फिलहाल मंदिर के अंदर मिट्टी भरी हुई है.
दावा है कि इस प्राचीन शिव मंदिर का जिक्र काशी खंड में भी है. अब पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर मंदिर का मालिकाना हक किसके पा है. पता ये भी किया जा रहा है कि यहां ताला किसने और क्यों लगाया है? फिलहाल मंदिर के पास सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT