Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की जेल तो नाना पाटेकर ने बताया सही, कह दी ये बड़ी बात

रोशन जायसवाल

• 05:20 PM • 13 Dec 2024

Allu Arjun Arrested : तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

  Nana Patekar recation on Allu Arjun

Nana Patekar recation on Allu Arjun

follow google news

Allu Arjun Arrested :  तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाल ही में हुई सुनवाई में अदालत ने यह फैसला सुनाया. बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

नाना पाटेकर ने दिया बड़ा बयान 

वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को नाना पाटेकर ने बड़ा बयान दिया है. वाराणसी पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कहा कि, 'अगर गलती है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए.  मेरी वजह से घटना होती है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. नहीं तो गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.  अगर किसी चीज के लिए मैं जिम्मेदार हूं तो मेरी गिरफ्तारी होनी चाहिए नहीं तो नहीं होनी चाहिए.'

इस मामले में गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन

बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हुई. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं.

वहीं सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि अभिनेता समेत कुल सात लोगों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है. वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

    follow whatsapp