वाराणसी के यूपी कॉलेज के 7 छात्रों पर FIR दर्ज, सीएम योगी के कार्यक्रम के बाद हुआ था बवाल

रोशन जायसवाल

08 Dec 2024 (अपडेटेड: 08 Dec 2024, 09:41 PM)

Varanasi News : वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में मजार-मस्जिद विवाद के बाद अब उपद्रवी छात्रों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है.

बनारस के उदय प्रताप कॉलेज

बनारस के उदय प्रताप कॉलेज में बीते दिनों काफी बवाल हुआ था.

follow google news

Varanasi News : वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में मजार-मस्जिद विवाद के बाद अब उपद्रवी छात्रों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. हाल ही में कॉलेज प्रिंसिपल की शिकायत पर वाराणसी के शिवपुर थाने में पांच पूर्व छात्रों और दो वर्तमान छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला 25 नवंबर का है, जब कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्थान के बाद छात्रों ने हंगामा कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

यूपी कॉलेज के 7 छात्रों पर FIR दर्ज

छात्रों का उद्देश्य मुख्यमंत्री से मिलना था, लेकिन जब ऐसा नहीं हो सका, तो उन्होंने प्रबंध समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डीपी सिंह के वाहन का बोनट पीटकर उन्हें रोक लिया. उन्हें गेस्ट हाउस में बातचीत के लिए विवश भी किया गया. इस घटना के दौरान वाहनों की तोड़फोड़ की गई और छात्रों ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल के अनुसार था, ना कि कॉलेज प्रबंधन के, लेकिन छात्रों ने उनकी बात अनसुनी कर दी और घंटों तक हंगामा किया.

पूर्व और वर्तमान सात छात्रों के खिलाफ मुकदमाउदय प्रताप कालेज में 25 नवंबर को आयोजित संस्थापन समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री के प्रस्थान करने के तुरंत बाद कुर्सियां तोड़कर हंगामा करने के मामले में प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने दो छात्रों और पांच पूर्व छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. आरोप है कि उपद्रवी छात्रों ने उदय प्रताप शिक्षा समिति के अध्यक्ष और न्यायमूर्ति डीपी सिंह के साथ अमर्यादित तथा असंयमित व्यवहार किया था.  जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनके नाम समीर सिंह, शिवम सिंह बाबू, अभिषेक सिंह उर्फ सन्नी, वीरेन सिंह रघुवंशी, उत्तम सिंह राठौर, प्रतीक उपाध्याय और सुधीर कुमार सिंह हैं. 
 

    follow whatsapp