शादी का झांसा और फिर रेप...कानपुर के ACP मोहसिन खान पर IIT की छात्रा ने लगाया ये बड़ा आरोप

सिमर चावला

• 12:06 PM • 13 Dec 2024

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां IIT कानपुर में PHD की एक छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकियां बढ़ाईं.

Mohsin khan

Mohsin khan

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां IIT कानपुर में PHD की एक छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकियां बढ़ाईं. घटना ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

सामने आई जानकारी के मुताबिक, ACP मोहसिन खान पुलिस कमिश्नरेट से स्पेशल परमिशन लेकर आईआईटी कानपुर में PHD कर रहे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात 26 साल की एक लड़की से हुई. इस बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ गईं.  26 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने दावा किया है कि मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. 

छात्रा का कहना है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो मोहसिन ने अपने पद और रुतबे का इस्तेमाल कर उसे टालने की कोशिश की. इसी दौरान छात्रा को यह चौंकाने वाली सच्चाई पता चली कि मोहसिन पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. ऐसे में छात्रा ने अपने शिक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद आईआईटी प्रबंधन की पहल पर पुलिस ने कैंपस में पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया. 

 

 


चार्ज से हटाए गए ACP

इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ अंकित शर्मा का कहना है कि 'आरोपी एसीपी जुलाई से आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रहे थे. छात्रा की शिकायत पर फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है. एसीपी को भी लखनऊ अटैच कर दिया गया है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जिसे एक महिला अधिकारी लीड करेंगी. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.'

    follow whatsapp