अलीगढ़: किशोरी को सेल्फी लेना पड़ा भारी, जेनरेटर के पंखे ने खींचा बाल, खाल समेत उखाड़ दिया

शिवम सारस्वत

• 08:53 AM • 03 Oct 2022

अलीगढ़ में एक अजीब हादसा हो गया. एक किशोरी को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. अग्रसेन शोभायात्रा के दौरान किशोरी सेल्फी ले रही थी. वहीं…

UPTAK
follow google news

अलीगढ़ में एक अजीब हादसा हो गया. एक किशोरी को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. अग्रसेन शोभायात्रा के दौरान किशोरी सेल्फी ले रही थी. वहीं पास से गुजर रहे झांकी के जेनरेटर के पंखे ने बाल पकड़कर खींच लिया. किशोरी के पूरे बाल स्कीन समेत उखड़ गए. इस हादसे के बाद किशोरी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल रविवार की रात में अग्रसेन जयंती को लेकर एक मेला निकल रहा था. जिसमें कई झांकिया भी निकल रही थीं. मामू भांजा की रहने वाली एक किशोरी झांकियों के साथ फोटो खींच रही थी. इसी दौरान उसके बाल झांकी के साथ चल रहे जनरेटर के पंखे में आ गए और उलझते चले गए. एक झटके में किशोरी के बाल खाल सहित उखड़ गए.

जिसपर किशोरी को गंभीर हालत में उपचार के लिए आनन-फानन में वरूण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. किशोरी डीएस बाल मंदिर की छात्रा है.

फतेहपुर: लंका दहन के दौरान हनुमान जी की भूमिका निभा रहे शख्स की हुई मौत, Video वायरल

    follow whatsapp