सहारनपुर: पुलिस लाइन में खुला बेलआउट कैफे, इसके पीछे ASP प्रीति का ‘दिमाग’, आप भी देखें

अनिल भारद्वाज

• 08:58 AM • 12 Apr 2022

सहारनपुर की पुलिस लाइन में बनी एक पुरानी पुलिस कैंटीन को एक नए आधुनिक पुलिस कैफे में परिवर्तित किया गया है. अब इसका नया नाम…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर की पुलिस लाइन में बनी एक पुरानी पुलिस कैंटीन को एक नए आधुनिक पुलिस कैफे में परिवर्तित किया गया है. अब इसका नया नाम बेलआउट कैफे होगा.

आपको बता दें कि 11 अप्रैल को सहारनपुर रेंज के आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इस कैफे का उद्घाटन किया.

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर की देखरेख में एएसपी प्रीति यादव ने बेलआउट कैफे को रचनात्मक रूप से डिजाइन किया है.

बेलआउट कैफे पुलिस और आमजन दोनों के लिए है. इस कैफे में मिलने वाली चीजों का रेट बाजार के रेट से कम रखा गया है.

इस कैफे में सभी पुलिसकर्मियों को उनकी आईडी पर 250 रुपये के न्यूनतम डाइनिंग ऑर्डर पर 10% की छूट मिलेगी.

बेलआउट कैफे में एक पार्टी हॉल और किटी लॉन की व्यवस्था है.

बेलआउट कैफे में एक दीवार बनाई गई है, जिस पर पुलिस के बारे में लोगों की भावनाओं को चित्रित किया गया है.

आपको बता दें कि यह एक पूर्ण रूप से शाकाहारी कैफे है.

    follow whatsapp