ADVERTISEMENT
जिस तालाब में लोग लोग जाने से डरते थे उसी में डीएम अनुराग पटेल उतर गए और जलकुंभी साफ करने लगे.
फिर क्या था…उन्हें देख डिप्टी कलेक्टर श्वेता साहू और यादवेंद्र भी तालाब में उतर गए.
जलकुंभी और गंदे पानी से भरे तालाब की सफाई खुद जिला कलेक्टर को करते देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए.
ये नजारा देख काफी संख्या में ग्रामीण तालाब में घुसे और जलकुंभी हटाया.
दरअसल जल संचय अभियान के तहत निकले डीएम ने अपनी टीम के साथ तालाब साफ किया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाना और भू-जलस्तर को बढ़ाना है.
‘जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ’ अभियान में जिले के 50 तालाबों में पूरी जिला प्रशासन की टीम सफाई करने में जुटी रही.
बरसात से पहले तालाबों और पोखरों की सफाई का उद्देश्य जल-संचय करना है जिससे भू-जल श्रोत रिचार्ज हो सकें.
अयोध्या में पेड़ों के नीचे फलों की तरह बिखरे मिले हैंड ग्रेनेड, जानिए फिर क्या हुआ?
ADVERTISEMENT