ADVERTISEMENT
मेरठ जिले के सरधना में रामपाल सिंह नामक एक बुजुर्ग को कोरोना वैक्सीन की 5 खुराक लगाए जाने का सर्टिफिकेट मिलने का मामला सामने आया है.
खुद को बीजेपी का बूथ अध्यक्ष बताने वाले रामपाल सिंह के मुताबिक, उन्होंने कोरोना वैक्सीन की 2 खुराकें ली हैं, लेकिन उनके नाम पर जारी सर्टिफिकेट में 5 खुराकों का जिक्र है.
रामपाल सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने अपना ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिखवाया तो उन्हें पता चला कि उन्हें दो बार नहीं, बल्कि पांच बार टीका लगना दिखाया गया है, साथ ही छठे टीके की तारीख भी दे दी गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि यह पहला मामला है जिसमें एक ही व्यक्ति का छह बार टीका लगाने के लिए पंजीकरण हो गया.
ADVERTISEMENT