देखिए गाजीपुर में कैसे मुनादी कर कुर्क की गई बाहुबली मुख्तार से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति

विनय कुमार सिंह

• 12:13 PM • 10 Apr 2022

गाजीपुर में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम की संपत्ति को डीएम के आदेश पर रविवार को मुनादी कर कुर्क कर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

गाजीपुर में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम की संपत्ति को डीएम के आदेश पर रविवार को मुनादी कर कुर्क कर दिया गया.

कुर्क की गई संपत्ति महुआ बाग इलाके में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 810 वर्ग मीटर और बाजारू मूल्य लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत मुख्तार की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया. यह संपत्ति उनकी मां रबिया के नाम पर दर्ज थी.”

    follow whatsapp