महिला से अभद्रता करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, सोसायटी में घुसे उसके कथित ‘गुंडे’

भूपेंद्र चौधरी

• 05:35 PM • 07 Aug 2022

नोएडा के ओमेक्स सिटी में खुद को बीजेपी लीडर मानने वाले श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला के साथ अभद्रता मामले में नया मोड़ आया है. रविवार…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

नोएडा के ओमेक्स सिटी में खुद को बीजेपी लीडर मानने वाले श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला के साथ अभद्रता मामले में नया मोड़ आया है.

रविवार को शाम करीब 8 बजे सोसायटी में दर्जनभर उपद्रवी घुस गए और बवाल मचाने लगे.

सोसायटी वालों के विरोध के बीच पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है.

सोसायटी के रेजिडेंट्स का कहना है कि ये सभी श्रीकांत त्यागी के गुंडे हैं. ये डंडे और पत्थर लेकर आए थे.

सोसायटी में पथराव करने के साथ उपद्रवियों ने कथित तौर पर जमकर बवाल काटा है.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि ये लोग श्रीकांत त्यागी की पत्नी के रिश्तेदार हैं जो मिलने आए थे. गेट पर उन्हें रोका गया तो बवाल हुआ.

पुलिस 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है.

पुलिस ने कहा कि कोई पथराव नहीं हुआ और न कोई झड़प हुई है. बता दें कि फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

नोएडा: महिला से अभद्रता मामले में आया नया मोड़, सोसायटी में घुसे उपद्रवी, मचाया बवाल!

    follow whatsapp