पीलीभीत: अताह हुसैन की 6 फीट ऊंची साइकिल, सड़क पर उतरती है तो निगाहें ठहर जाती हैं

सौरभ पांडेय

• 04:12 AM • 27 Jan 2022

सड़कों पर हमने अक्सर साइकिलों को चलते देखा है, लेकिन पीलीभीत की सड़कों पर आज कल एक ऐसी साइकिल चल रही जिसे देखने वालों का…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सड़कों पर हमने अक्सर साइकिलों को चलते देखा है, लेकिन पीलीभीत की सड़कों पर आज कल एक ऐसी साइकिल चल रही जिसे देखने वालों का हुजूम लग गया है.

बता दें कि पीलीभीत के चिड़ियादा गांव के रहने वाले अताह हुसैन ने ग्रिल की दुकान है और उन्होंने ही इस 6 बाय 6 फीट लंबी साइकिल को बनाया है.

अताह हुसैन ने यूपी तक को बताया कि उन्होंने इस साइकिल को सिर्फ इसलिए बनाया है, ताकी वह औरों से अलग दिख सकें.

अताह हुसैन के मुताबिक, इस साइकिल की जरिए वह आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) का प्रचार नहीं कर रहे हैं. दरअसल, एसपी का चुनाव चिह्न साइकिल है.

    follow whatsapp