मकर संक्रांति पर अखिलेश यादव बनाम योगी पतंग, कौन-किसे काटेगी, ये तो वक्त ही बताएगा

उदय गुप्ता

• 05:10 PM • 13 Jan 2022

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मकर संक्रांति की पतंगों पर भी राजनीति का रंग चढ़ गया है. बाजार में पतंग की दुकानों पर…

UpTak

UpTak

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मकर संक्रांति की पतंगों पर भी राजनीति का रंग चढ़ गया है.

बाजार में पतंग की दुकानों पर अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ से संबंधित पतंगों की धूम मची हुई है. दोनों के ही समर्थक दावा कर रहे हैं कि वे एक दूसरे की पतंगों को काट देंगे.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पतंग की दुकान पर एक तरफ जहां अखिलेश यादव के नाम वाली पतंगें हैं, तो दूसरी तरफ CM योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के फोटो वाली पतंगें भी हैं.

सबसे अधिक बिक्री अखिलेश और योगी आदित्यनाथ के फोटो वाली पतंगों की है.

    follow whatsapp