Weather Alert: बारिश से फतेहपुर हुआ पानी-पानी, सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

मौसम विभाग की पूर्व सूचना के आधार पर बुधवार को जमकर बारिश हुई. इस मूसलधार बारिश ने फतेहपुर जिले में नालियों और नालों को पोल…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग की पूर्व सूचना के आधार पर बुधवार को जमकर बारिश हुई.

इस मूसलधार बारिश ने फतेहपुर जिले में नालियों और नालों को पोल खोलकर रख दी.

एक तरफ बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई वहीं, दुकानों-घरों में घुसे पानी ने परेशानी में डाल दिया.

सड़कें ऐसी जलमग्न हुईं कि रोडवेज बस पानी फंस गई.

एक ओर सड़कों पर घुटने भर पानी में चलते राहगीर और गुजरते वाहन नजर आए वहीं घरों से पानी निकालते लोग दिखे.

सड़क पर घुटने भर लगे पानी में छात्र स्कूल से लौटकर घर गए.

मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 21 जुलाई को फतेहपुर, एटा, फैजाबाद, हमीरपुर समेत दूसरे कई जिलों में भारी बारिश होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक तेज आंधी के साथ बिजली कड़कने और गिरने की भी आशंका है.

ऐसी ही खबरों की पढ़ने के लिए क्लिक करिए uptak.in पर

    follow whatsapp