UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से यूपी तक ने आगामी नगर निकाय चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर खास बातचीत की है. इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पार्टी को जसवंतनगर विधायक शिवपाल यादव से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि वह पहले से ही सपा में रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों शिवपाल ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का सपा में विलय किया था.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा,
“निकाय चुनाव को लेकर के पार्टी की पूरी तैयारी है. यह समाजवादी पार्टी है जो जनता के बीच में नहीं जाती, इसलिए चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार है. उसके बाद बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव में उतरेगी. आरक्षण को लेकर कोर्ट का फैसला मंजूर होगा.”
भूपेंद्र चौधरी
चौधरी ने कहा, “प्रत्याशियों के चयन को लेकर के स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. मेरिट के आधार पर प्रत्याशी का चुनाव होगा. परिवारवाद के खिलाफ पार्टी लंबे समय से रही है. किसी भी पदाधिकारी के परिवार के सदस्य को पार्टी टिकट नहीं देगी. पार्टी हर तबके को मौका देगी और इसके लिए तैयारी पहले से ही चल रही है.”
अपर्णा यादव से जुड़े सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘वो लगातार पार्टी से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं. पार्टी को जहां भी जरूरत होगी वहां उनका लाभ दिया जाएगा. हमारे यहां हर व्यक्ति अपनी बात रखने को स्वतंत्र है.’
धर्म सिंह सैनी की जॉइनिंग ना हो पाने पर चौधरी ने कहा कि ‘राजनीति में परिस्थितियां बदलती रहती हैं. पार्टी में आने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. समय आने पर यह चीजें भी हो जाएंगी. पार्टी की विचारधारा के साथ चलने के लिए सबका स्वागत है.’
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ‘खतौली और मैनपुरी की हार पर पार्टी ने समीक्षा की है. हम निकाय चुनाव में पूरी ताकत से अपनी गलतियों को सुधारेंगे.’
निकाय चुनाव के लिए हम तैयार, मगर सपा की नीयत खराब, लगा रही अड़ंगा: केशव मौर्य
ADVERTISEMENT