Meerapur Bypoll: मीरापुर विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव में दलित समाज की भूमिका पर गहन चर्चा हो रही है. इस बीच यूपी Tak ने क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगों से बातकर यह जानने की कोशिश की है कि उनका रुख इस बार कहां है. बता दें कि मीरापुर सीट पर मुकाबला इस बार रोचक है. यहां रालोद, सपा, बसपा और आजाद समाज पार्टी के कैंडिडेट के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. मालूम हो कि 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त मीरापुर सीट रालोद ने जीती थी. खबर में आगे जानें दलित समाज का रुख इस बार कहां है?
ADVERTISEMENT
बता दें कि क्षेत्र के दलित समाज में अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अपेक्षा आजाद समाज पार्टी (ASP) के प्रति ज्यादा रुझान दिखाई दे रहा है. समुदाय का कहना है कि अब वे चंद्रशेखर आजाद को अपना नेता मान रहे हैं. यूपी Tak से बातचीत में दलित समाज के अधिकांश लोगों ने कहा कि वे इस बार आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार जाहिद हुसैन के समर्थन में हैं.
मीरापुर के दलित समाज का मानना है कि मुस्लिम समाज भी इस चुनाव में उनके साथ है, जो ASP को अधिक मजबूती दे रहा है. इस एकजुटता से यह उपचुनाव ASP के लिए अनुकूल साबित हो सकता है.
Dalit Community Meerapur:मीरापुर सहित उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. राज्य की राजनीतिक स्थिति पर इन उपचुनावों का बड़ा असर हो सकता है, खासकर 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, जबकि बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी जैसी पार्टियां अलग-अलग जातीय समुदायों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में हैं. कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन के समर्थन में इस उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया है, जिससे मुकाबला और रोचक हो गया है.
ADVERTISEMENT