CM योगी की बैठक में नहीं पहुंचीं अनुप्रिया पटेल, क्या अपना दल (S) प्रमुख ने भाजपा से बनाई दूरी?

कुमार अभिषेक

09 Jul 2024 (अपडेटेड: 09 Jul 2024, 09:19 AM)

अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से भाजपा पर हमलावर दिख रही हैं. अभी हाल ही में सीएम योगी ने हार की समीक्षा के लिए मंडल स्तर की बैठक बुलाई थी, जिसमें अनुप्रिया पटेल और उनकी पति आशीष पटेल नहीं पहुंचे.

follow google news

Anupriya Patel News: लोकसभ चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के भीतर अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंप में हलचल मची हुई है. भाजपा इस हार की समीक्षा में लगी हुई है. अभी हालिया भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, इस बीच भजपा की सहयोगी और अपना दल (S) की मुखिया अनुप्रिया पटेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से भाजपा पर हमलावर दिख रही हैं. अभी हाल ही में सीएम योगी ने हार की समीक्षा के लिए मंडल स्तर की बैठक बुलाई थी, जिसमें अनुप्रिया पटेल और उनकी पति आशीष पटेल नहीं पहुंचे. बता दें कि अनुप्रिया [पटेल मोदी सरकार ने मंत्री जबकि उनके पति योगी सरकार में मंत्री हैं. ऊपर शेयर किए गए वीडियो में जानें क्या है वो वजह जिसकी वजह से अनुप्रिया पटेल और उनके पति बैठक में नहीं पहुंचे.

    follow whatsapp