UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सियासी नेताओं के बीच बयानबाजी भी शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. अपने इस बयान में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर खूब बरसते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कभी दोनों नेताओं के बीच रही सियासी दोस्ती में शायद दूरी आ गई है. जिस तरीके से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सपा चीफ अखिलेश यादव को सुना रहे हैं, उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है. वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद सीधे समाजवादी पार्टी को चुनौती देते हुए दिख रहे हैं. वह कह रहे हैं, मेरे बिना सपा खतौली सीट भी नहीं जीत पाती.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद यहां तक कहते हैं कि अगर तुम्हारा बस चले तो तुम हमें पैदा होने से भी रोक देते. बता दें कि चंद्रशेखर आजाद काफी तल्ख और गुस्से में सपा और सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर बात कर रहे हैं.
बता दें कि इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के चीफ जयंत पर भी तंज कसा है. बिना नाम लिए चंद्रशेखर आजाद ने ऐसा काफी कुछ कहा है, जो चर्चाओं में आ गया है. ऊपर दिए गए वीडियो में जानिए आखिर चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश और जयंत को लेकर क्या-क्या कहा है.
ADVERTISEMENT