अगर भाजयुमो ने बाजू खोल दी तो समाजवादी पार्टी को भूसा भर देंगे: प्रांशु दत्त द्विवेदी

फिरोज खान

• 09:34 AM • 25 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी 24 दिसंबर, शुक्रवार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी 24 दिसंबर, शुक्रवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) को लेकर विवादित बयान दे दिया है.

एसपी चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं. इस बारे में मैं कहना चाहता हूं कि योगी जी अगर एक इशारा करते हैं तो जमीनों पर बुल्डोजर चलता है. और दूसरा इशारा करते हैं तो गाड़ी भी पलट जाती है. “

उन्होंने आगे कहा, “मैं अखिलेश यादव से कहता हूं कि अगर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अपनी बाजू खोल दी तो वह समाजवादी पार्टी को भूसा भर देंगे…समाजवादी पार्टी को नेस्तनाबूद कर देंगे.”

वहीं, सम्मेलन को संबोधित करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाएं और योगी-मोदी की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं.

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कभी साइकिल पर बैठकर नहीं आती है और ना ही पंजे के निशान से आती है, लक्ष्मी हमेशा कमल पर बैठकर आती है.

यूपी चुनाव: आयकर छापे को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी और एसपी में भिड़ंत

    follow whatsapp