गुरु गोरखनाथ के विचारों के विपरीत चल रहा योगी आदित्यनाथ का शासन: गोरखपुर में प्रियंका

यूपी तक

• 10:03 AM • 31 Oct 2021

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 31 अक्टूबर को गोरखपुर में ‘प्रतिज्ञा रैली’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का शासन गुरु…

UPTAK
follow google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 31 अक्टूबर को गोरखपुर में ‘प्रतिज्ञा रैली’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का शासन गुरु गोरखनाथ के विचारों के विपरीत चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

प्रियंका ने कहा, ”आप किसी भी वर्ग को लीजिए, दलितों को लीजिए, पिछड़े वर्ग को लीजिए, कोई भी गरीब हो, अल्पसंख्यक हो, ग्रामीणों के साथ भी भयंकर शोषण हुआ है… गुरु गोरखनाथ जी के विचारों से ठीक विपरीत योगी आदित्यनाथ जी का शासन चल रहा है.”

इसके अलावा प्रियंका ने कहा,

  • ”जहां लोग संघर्ष कर रहे हैं और जहां मदद की जरूरत है, वहां सरकार कुछ नहीं करती है और सरकार मुंह फेर लेती है.”

  • ”आज किसान प्रताड़ित है, त्रस्त है, सरकार की ओर से उनकी बिल्कुल नहीं सुनी जा रही है. खाद, खेती, फसल सब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथ में दे दी गई है.”

  • ”खाद के लिए लाइन में लगे-लगे लोगों की मौत रही है. जब मैं मृत किसान के परिवार से मिली तो वहां कुछ नहीं था. न वहां सरकारी मदद थी, न गैस सिलेंडर था,था तो सिर्फ उस किसान का रोता हुआ परिवार.”

  • ”मैं कुछ महीने पहले प्रयागराज के बसवार गांव गई, वहां पुलिस ने निषादों की नाव को जला दिया था… नदी पर किसी का अधिकार है तो वो निषादों का है.”

  • ”कोरोना में जिनके भी रोजगार खत्म हुए, उनके लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”अमित शाह जी कहते हैं कि अब यूपी में अपराधियों को ढूंढना पड़ता है तो दूरबीन की जरूरत होती है, लेकिन उनके साथ मंच पर अजय मिश्रा टेनी बैठे थे. मैं कहती हूं कि दूरबीन छोड़िए और चश्मा लगाइए.”

बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रियंका ने कहा, ”सारी संपत्तियां बेच डाली हैं. कांग्रेस ने रेल, हवाई अड्डा सब कुछ बना कर दिया. 70 सालों की मेहनत बीजेपी ने 7 सालों में गंवा दी है.”

महिलाओं को लेकर प्रियंका ने कहा, ”मैं आपके लिए लडूंगी, कांग्रेस आपके लिए लड़ेगी. मैं आपको वो शक्ति देना चाहती हूं. 40 फीसदी महिलाएं जब राजनीति में आएगी तो वो राजनीति को बदल देंगी.”

प्रियंका ने कहा, ”हमारी सरकार आएगी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा. कृषि के लिए जो छूट है, वो मछली पालन में भी दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि गुरु मच्छेन्द्रनाथ के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना भी की जाएगी.

इसके अलावा छुट्टा पशुओं की समस्या पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में जिस तरह से छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाया है, वैसे ही यूपी में भी इसका समाधान निकाला जाएगा.

ललितपुर में पीड़ित किसान परिजनों से मिलने के बाद पीतांबरा शक्ति पीठ पहुंचीं प्रियंका

    follow whatsapp