Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, यहां 9 साल का एक मासूम गोमती रिवर फ्रंट में रेलिंग के पास खेलते हुए नदी में गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही SDRF टीम ने बच्चे की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया, लेकिन 18 से ज्यादा घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि रात हो जाने पर SDRF ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया था और बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसमें SDRF की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी है. बता दें कि प्रशासन के देर से पहुंचने से परिवार के साथ नाराज स्थानीय लोग भी नदी के किनारे धरने पर बैठ गए थे, लेकिन बाद में अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राज नामक बच्चा अन्य बच्चों के साथ गोमती रिवर फ्रंट पर खेल रहा था. इस दौरान उसकी मां यहां कपड़े धो रही थी. खबर के अनुसार, टूटी रेलिंग के पास अचानक राज का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया. इसके बाद बच्चे की मां ने शोर मचाया और उसे डंडे से निकालने की कोशिश की, मगर तबतक वह आगे बह गया था.
आपको बता दें कि मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद SDRF की टीम को मौके पर भेजा गया था और बच्चे को खोजने की लगातार कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT