Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां ट्रांस यमुना कॉलोनी में देर रात मथुरा की तरफ से आ रहे डंपर ने अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते पीछे चल रहा ट्रक डंपर में घुस गया. इस हादसे में दो कार भी क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, दूसरी तरफ हादसे में ट्रक चालक अशोक केबिन में बुरी तरह फंस गया. अशोक के पैर डैश बोर्ड में फंसे रह गए. जख्मी हालत में ड्राइवर अशोक दर्द से छटपटाने लगा. ड्राइवर अशोक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
इसके बाद लोगों ने अशोक की जान बचाने की कवायद शुरू कर दी. लोगों ने काफी देर की मेहनत के बाद ट्रक केबिन का दरवाजा खोला. फिर दूसरा वाहन लगाकर ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन आगे खींचा. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोग ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाल पाया.
कैमरे में कैद हुई तस्वीर में साफ देखा जा सकता है किस तरह लोग ट्रक के केबिन में फंसे अशोक की मदद के लिए एकजुट हुए और उसे बाहर निकाला. आपको बता दें कि केबिन में फंसने की वजह से ड्राइवर अशोक घायल हो गया था. वहीं, घायल ड्राइवर अशोक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मथुरा का रहने वाला अशोक ट्रक में जौ लादकर मथुरा से आगरा की तरफ आया था. एत्माद्दौला थाने में सैयद के पास ट्रक का एक्सीडेंट हो गया और लोगों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ट्रक के केबिन में फंसे अशोक की जान बचा ली. हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और जाम खुलवाया.