माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पुलिस की पकड़ से फरार है. शाइस्ता परवीन को पुलिस लगातार खोजने की कोशिश कर रही है. मगर वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है. आलम यह है कि शाइस्ता अपने बेटे असद और पति अतीक के जनाने में भी शामिल नहीं हुई है. इसी बीच एक खबर बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी को लेकर भी आई है. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भी पुलिस की पकड़ से फरार है. पुलिस अफशां अंसारी को भी खोजने की काफी कोशिश कर रही है. मगर पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. ऐसे में सवाल उठता है कि माफियाओं को पकड़ने में तो पुलिस को कामयाबी मिल रही है, लेकिन उनकी पत्नियों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है.
ADVERTISEMENT
माना जाता है कि चाहे माफिया अतीक हो या मुख्तार अंसारी, अगर इनके गुनाहों का काला चिट्ठा कभी खुलेगा तो उसमें इनकी पत्नियों की भी काफी भागीदारी सामने आएगी. अतीक की पत्नी शाइस्ता का नाम तो उमेश पाल शूटआउट में सामने आया है. जांच में यह भी सामने आया है कि शाइस्ता उमेश पाल शूटआउट के प्लान का हिस्सा भी रही थी. पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया है.
यह भी पढ़े: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद बाहुबली मुख्तार की बेगम पर 50 हजार का इनाम घोषित
दोनों माफियाओं की पत्नियों पर इनाम घोषित
बता दें कि कभी यूपी में कानून को छोटा समझने वाले अतीक और मुख्तार की पत्नियां आज इनामी अपराधी घोषित हो चुकी हैं. पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता और मुख्तार की पत्नी अफशां के ऊपर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस समेत जांच एजेंसिया भी इन दोनों को खोज रही है. मगर यह दोनों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
क्यों पुलिस के लिए शाइस्ता बनी चुनौती
अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. उमेश पाल शूटआउट के कई शूटर्स एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. मगर अभी भी कुछ शूटर्स के साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार चल रही है. शाइस्ता को पकड़ना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मगर शाइस्ता का कुछ पता नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़े: अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के लिए तैयार हुआ ये खास प्लान, इस बार बचना मुश्किल?
अतीक ने करवाया शाइस्ता को फरार?
कहा जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपनी पत्नी शाइस्ता को पुलिस द्वारा केस दर्ज करने से पहले ही सुरक्षित स्थान पर फरार करा दिया था. शाइस्ता कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. यहां तक की पति और बेटे की मौत पर भी शाइस्ता सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़े: अतीक के मरने के बाद अगर शाइस्ता ने सरेंडर भी किया तो इस्लाम के मुताबिक करना होगा ये काम
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस
अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद अब मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी को लेकर भी पुलिस एक्शन मोड में हैं. मुख्तार की पत्नी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मुख्तार के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. जांच में सामने आया था कि मुख्तार की कंपनी में उसकी पत्नी का शेयर सबसे ज्यादा था.
इस केस में पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी को नोटिस भेजा था. मगर वह ईडी के सामने पेश नहीं हुई. इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. अब यूपी पुलिस ने अफशां के खिलाफ भी 50 हजार का इनाम रख दिया है.
अब देखना होगा कि पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी को कब तक पकड़ पाती है और इनसे क्या-क्या खुलासे होते हैं.
ADVERTISEMENT