अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में शूटरों को लेकर पुलिस ने दी ये बड़ी अपडेट

भाषा

• 03:30 PM • 18 Apr 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को कहा कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ की शनिवार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को कहा कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने कहा कि उनसे पूछताछ में वारदात से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.

एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक अनंत देव तिवारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘अतीक-अशरफ की हत्या मीडिया के सामने लाइव थी. तीनों शूटर गिरफ़्तार हैं. हम उन्हें पुलिस हिरासत में लेंगे और हत्या के कारणों के बारे में सभी सवालों के जवाब पूछे जाएंगे.’

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद ‘जी’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने तेजस्वी यादव को दे दी ये तीखी नसीहत!

उन्होंने कहा, ‘शूटर किसी व्यक्ति या गिरोह से संबंध रखते हैं? उन्हें हथियार कहां से मिले? हत्या के पीछे असली मंशा क्या थी? इस सब के जवाब तभी मिल पाएंगे जब पुलिस तीनों को हिरासत में लेगी.’

गैंगस्टर अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ को गत 15 अप्रैल को पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मीडियाकर्मियों के रूप में आये तीन बदमाशों ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मौके से पकड़े गए तीन हमलावर हमीरपुर निवासी मोहित उर्फ ​​सन्नी (23), बांदा निवासी लवलेश तिवारी (22) और कासगंज निवासी अरुण मौर्य (18) वर्तमान में प्रतापगढ़ जेल में हैं.

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ की हत्या मामले पर UP पुलिस को NHRC ने भेजा नोटिस, मांगी पूरी रिपोर्ट

तिवारी ने इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार अभियुक्त शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा, ‘हमारी सीमाएं हैं लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उनके पास कई साधन हैं. जहां तक ​​गुड्डू मुस्लिम का संबंध है, वह गुड्डू ‘बमबाज’ के रूप में जाना जाता है और गिरफ्तारी से बचने में माहिर है, जबकि परवीन ‘पर्दानशीन’ है. लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.’

    follow whatsapp