Bareilly News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 3 दिवसीय प्रवास पर बरेली पहुंचे है. पहली बार आरएसएस ने बरेली में इतने लंबे समय के लिए अपने कार्यक्रम को तय किया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत बरेली मे आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी इस दौरान चर्चा हो सकती है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत 20 फरवरी को बरेली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. संघ प्रमुख के बरेली प्रवास को देखते हुए बरेली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में आने-जाने वालों को भी सधन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
शताब्दी कार्यक्रम पर भी फोकस
सूत्रों की मानें तो अभी संघ प्रमुख मोहन भागवत का सबसे ज्यादा फोकस शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों पर है. इस दौरान रोजगार सृजन, पर्यावरण सहित देश और समाजहित के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि बरेली में संघ प्रमुख के दौरे के दौरान करीब 14 जिलों के संघ कार्यकर्ता बुलाए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों की रणनीति पर भी इस दौरान अहम चर्चा हो सकती है.
शामिल होंगे कई जिलों के संघ पदाधिकारी
संघ के महानगर सह प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे आलोक प्रकाश के अनुसार पहले प्रांतीय बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक, प्रांत कार्यवाह, सहकार्यवाह, प्रांत प्रचार प्रमुख व क्षेत्रीय दायित्ववान कार्यकर्ताओं से संवाद, विमर्श शुरू हुआ.
इस कार्यक्रम में ब्रज प्रांत के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मथुरा, कासगंज, अलीगढ़, आगरा समेत 14 जिलों से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं. बताया जा है कि 19 फरवरी को कुटुंब प्रबोधन होगा, जिसमें स्वयंसेवक परिजन के साथ शामिल होंगे. आरआरएस प्रमुख के साथ होने वाली बैठकों में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के अनेक प्रांत प्रचारक व प्रमुख शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT