उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर की धनघटा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गणेश चौहान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अंग्रेजी में बात करते नजर आ रहे हैं. विधायक जनता से कह रहे हैं कि ‘आपकी बिजली की प्रॉब्लम मेरी प्रॉब्लम है.’ खबर में आगे जानिए विधायक ने और क्या-क्या कहा.
ADVERTISEMENT
दरअसल, बीजेपी विधायक सोमवार को फेसबुक लाइव करने आए थे. शुरू में तो उन्होंने हिंदी में अपनी बात रखी, लेकिन अंत अंग्रेजी से किया. अब विधायक जी का अंग्रेजी वाला हिस्सा जमकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक कह रहे हैं,
“ऑल पीपुल्स माई घनघटा विधानसभा. यौर इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम इज माई प्रॉब्लम ऑल्सो. आई फुल्ली डिवोटेड टू ऑल ऑफ यू. बट इट्स माई लर्निंग टाइम फ्रेंड्स. प्लीज गिव मी सम टाइम. आई प्रॉमिस डेट, जस्ट सॉल्व इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम. माई गॉड प्लीज गिव मी सम टाइम. जय श्री राम.”
गणेश चौहान
इसके अलावा, हिंदी में विधायक गणेश चौहान ने कहा, “बंधुओं…आपका भाई पूरी तरह से आपके लिए समर्पित है. समस्याओं को लेकर अनवरत क्षेत्र में बना हुआ हूं. मित्रों आज की इलेक्ट्रिक समस्या को लेकर…ऊर्जा मंत्री परम आदरणीय एके शर्मा जी से भेंट हुआ. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली की समस्या का निस्तारण किया जाएगा.”
खैर, घनघटा क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्या कब तक दूर होगी, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर विधायक जी का यूं अपने क्षेत्र की जनता से अंग्रेजी में बात करना चर्चा का विषय बना हुआ है.
जब शिवपाल यादव भगवा पहन लेंगे तब मैं मानूंगा उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली: ओम प्रकाश राजभर
ADVERTISEMENT