Raju Shrivastava Health Update: कार्डियक अरेस्ट पड़ने के बाद AIIMS में भर्ती यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और जाने-माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (58) के स्वास्थ्य संबंधी के एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी प्रमुख रक्त वाहिकाएं (Major Blood Vessels) में 100 फीसदी का ब्लॉक था. राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि बुधवार को AIIMS में श्रीवास्तव का आपातकालीन चिकित्सा विभाग के जूनियर और सीनियर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज किया था, जिसके बाद कार्डियोलॉजी विभाग के तहत सीसीयू (कार्डियक केयर यूनिट) में उन्हें भर्ती कराया गया.
राजू श्रीवास्तव के रिश्ते के भाई अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को हास्य कलाकार को जिम में एक्सरसाइज करते समय दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने कहा, “वह एक्सरसाइज व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय, वह अचानक गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया.”
अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके भाई श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव भी दिल्ली आ गई हैं, ताकि वह अपने पति के पास रह सकें.
राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए बुधवार को उनके प्रशंसकों ने कानपुर स्थित पनकी धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्रीवास्तव के एक प्रशंसक ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “राजू भाई हमारे कानपुर की शान हैं. हम उनको बहुत प्यार करते हैं. वह जल्दी ठीक हो जाएं, इसलिए हमने पनकी मंदिर में पूजा की है.”
आपको बता दें कि श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए.
श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बॉबे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में अभिनय किया. श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को GYM में आया कार्डियक अरेस्ट, AIIMS में कराए गए भर्ती
ADVERTISEMENT